ऐ जिंदगी गले लगा ले, हमने भी तेरे हर एक गम को गले से लगाया है... है ना।
ताज़ा प्रविष्ठियां
Fact of life!
एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Showing posts with label personal. Show all posts
Showing posts with label personal. Show all posts
Thursday, March 3, 2011
Monday, February 7, 2011
0 झूठ
' झूठ चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो , उसे इतनी बार दुहराओ कि वह सच बन जाए '- जॉन एफ. केनेडी।
Monday, August 9, 2010
0 Peoples
आप महसूस करेंगे कि आप जिससे भी मिलते हैं , हर आदमी का कुछ न कुछ मकसद होता है। कुछ लोग आपको टेस्ट करेंगे , कुछ लोग आपको यूज करेंगे , कुछ लोग आपको कुछ न कुछ सिखाएंगे , कोई आपसे सबसे बेहतर परफॉर्म करवा सकता है , तो कुछ लोग आपको दर्द दे सकते हैं, लेकिन इससे आप सीखेंगे। जिंदगी का तोहफा जिंदगी खुद है।
Tuesday, June 15, 2010
0 Future
बहुत दिन पहले किसी फिल्म मैं एक dialogue था, "लाइफ में सब फिक्स्ड होता है।" बात बिलकुल ठीक है, आदमी जब पैदा होता है तो सबकुछ पहले से ही तय होता है, उसकी जिन्दगी मैं क्या होने वाला है|हम सिर्फ अपना कर्म करते है|
परन्तु कुछ astrologer भविष्य बदलने के नाम पर लूटते है, जिन्हें अपना और अपने परिवार का तो भविष्य तो पता नहीं | दुनिया का भविष्य बदलने चले है|
0 Mother
कभी कभी मैं सोचता हूँ की, मेरे अंदर जीवन से संघर्ष करने की हिम्मत और सहनशीलता की जो ताकत है, वह मेरी मां की दी हुई है, और उसी के बल पर मैंने बड़ी बड़ी चुनोतियों का सामना किया है| अपनी हर कठिनाई के समय उसका चेहरा मेरे सामने होता है|
Tuesday, June 1, 2010
0 Money
मैं कई बार सोचता हूँ, धन कमाना तो आसान है, परन्तु उसका सही निवेश (इन्वेस्टमेंट) मुश्किल। मेरी तरह अधिकतर लोगों के साथ होता यह है, कि वे धन तो खुब कमा लेते हैं लेकिन उसका सही विनियोजन नहीं कर पाते, नतीजतन वे फिर से धन खो देते हैं। जब धन आए तो अपने मन-बुद्धि को जागृत कर लें। अन्यथा सारा पुरुषार्थ निष्फल रह जाएगा। मुझे यह सबक बहुत देर से मिला|
Monday, May 31, 2010
0 Experience
अनुभव (Experience) की पाठशाला में जो पाठ सीखे जाते हैं, वे पुस्तकों और विश्वविद्यालयों में नहीं मिलते।
Thursday, May 27, 2010
0 mutual Understanding
किसी विषय पर हमारे विचारों मैं मतभेत हो सकते है | परन्तु इस मतभेत को मनभेद न होने दे, यही हमारे लिय अच्छा है.
Monday, May 24, 2010
0 Experience
लाइफ हमेशा एक सी नहीं रहती , कभी अच्छा तो कभी बुरा समय आता रहता है। हमें अगर एक अभ्यास/तजुर्बा हो जाए तो कोई भी स्थिति हमें प्रभावित नहीं कर सकेगी।
ये अभ्यास है, परिस्थितियों में ढलने का। जैसा देश हो, और जो भी परिस्थितियां हों, अगर हमने उसमें रहना सीख लिया, जीवन खोज लिया तो हमारी हर दौर में जीत निश्चित हो जाएगी।
Saturday, May 22, 2010
0 love
मेरा विशवास है, प्यार वक्त के साथ कभी नहीं बढ़ता, अगर कुछ बढ़ता है, तो चेहरों की झुरियाँ|
Tuesday, May 18, 2010
0 Experience
अनुभव (Experience ) एक रत्न है, और इसे ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि प्रायः यह अधिक मूल्य में खरीदा जाता है।
0 Life-1
कभी-कभी जीवन एक competition जैसा लगने लगता है, हर तरफ भागदौड़ अफरा तफरी मची हुई है। कभी कोई हमसे आगे निकल रहा है तो कोई हमें पीछे खींचने की कोशिश करता है।
ऐसे में मन अशांत और निराश होने लगता है। कभी कभी ऐसा भी होता है कि आप बहुत कोशिश करते हैं फिर भी सफलता हाथ नहीं लगती। ऐसे में सबसे ज्यादा निराशा खुद से ही होती है। हमें अपनी काबिलीयत पर भी संदेह होने लगता है। जब ऐसी परिस्थितियों में निराशा हाथ लगती है, तो मन बहुत दुखी हो जाता है और एक अनचाहा बोझ हमारे मन पर आता है।
Friday, May 14, 2010
0 Credit
जब भी हमें कोई बड़ी सफलता मिलती है, तो हम खुद उसका क्रेडिट लेते है, और अपनी तारीफों के पुल बांधते है| लेकिन जब भी कोई परेशानी आती है, या हमें असफलता मिलती है, तो उसका सारा दोष भगवान और किस्मत पर मढ़ देते हैं।
0 Hard time
बुरे वक्त मैं जब कोई अपना साथ छोड़कर कर जाता है, तो बहुत ही दुःख होता है.
Thursday, May 13, 2010
0 Knowledge
मेरा मानना है, अगर आपको ओरों से ज्यादा जानना है, तो बोलों कम, और सुनो ज्यादा|
0 Jo nahin ho sakta hai, wahi to karna hai...
आज हिंदी फिल्म "चक दे इंडिया" देखी बहुत ही बढ़िया और educational , बहुत सारे meaning full dialogue पर एक जिसने मुझे बहुत ही परभावित किया "Jo nahin ho sakta hai, wahi to karna hai..." जो नहीं हो सकता वही तो करना है.
Wednesday, May 12, 2010
0 Friend
आज मेरा एक बहुत ही खास मित्र (उसकी और मेरी जन्म तिथि एक ही दिन है) आज अमेरिका और कनाडा के ट्रिप पर जा रहा है, मुझे बहुत ही ख़ुशी है. क्योंकि उसने भी जिन्दगी मैं बहुत संघर्ष किया है|
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हू, उसकी यात्रा सुखद और कामयाब हो, तथा जिन्दगी मैं नए अवसर (opportunity ) मिले.
0 dukh
कभी कभी मैं सोचता हूँ, दुख एक आग की तरह होता है जो व्यक्ति को जलाता है, तपाता है। आमतोर पर दुखी व्यक्ति के मन में यही ख्याल होता है कि भगवान भी उसका दुश्मन हो गया| क्योंकि वो भी उसकी मदद नहीं करता|
Monday, May 10, 2010
0 Peace of mind
जब भी हमारे मन की कोई बात पूरी नहीं होती, या कोई हमारी बात नहीं मानता तो क्रोध, गुस्सा अपने आप ही हम पर हावी हो जाता है और हम अपना विवेक खो बैठते हैं। और जयादातर इसके परिणाम काफी बुरे ही होते हैं। क्रोध हमारे दिमाग की सोचने और समझने की क्षमता का हरण कर लेता है और वो कर बैठते हैं जिसके लिए बाद में पछताना पड़ता है।
मेरे साथ अक्सर ये होता है, मैंने कई बार अपना अर्धिक और सामाजिक नुकसान क्रोध के ही कारण किया है. बहुत कोशिश करता हूँ, फिर कभी दोबारा ऐसा नहीं हो, परन्तु में इस पर अपना कण्ट्रोल नहीं कर सकता. और यही गलती बार बार दोहराता हूँ.
Wednesday, May 5, 2010
0 Cleaver peoples
जिन्दगी मैं आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो आपके बहुत ही निकट close है, या आपके गहरे मित्र है, आप उनको कोई भी काम या सहायता मांगो, वो आपको कभी भी इनकार नहीं करेंगे, परन्तु आपका काम भी नहीं करेंगे, ऐसे लोगों को आप क्या कहेंगे ?
Subscribe to:
Posts (Atom)
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!