Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +
Showing posts with label aishwarya Rai. Show all posts
Showing posts with label aishwarya Rai. Show all posts

Wednesday, November 16, 2011

0 ऐश्वर्या राय ने बेटी को जनम दिया

बच्चन परिवार को बहुत बहुत मुबारक


घटिया मानसिकता वाले लोग, पब्लिसिटी पाने के लिए हमेशा अच्छे और नामचीन लोगों पैर कमेंट्स करते है , जैसे मैं कुछ लोगों के के नाम ले रहा हूँ , राखी सावंत , पूनम पाण्डे, भैरवी गोस्वामी , ऐसे लाखों लोग है, एक उधाह्रण निचे दिया है.

भैरवी गोस्वामी ने बच्चन परिवार पर हमला बोला


जहाँ एक ओर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बधाई दे रही है कि क्योंकि ऐश्वर्या गर्भवती हैं और कुछ महीनों बाद संतान को जन्म देने वाली हैं, लेकिन अभिनेत्री भैरवी गोस्वामी ने अपनी ट्वीट के जरिये बच्चन परिवार पर हमला बोल दिया है। भैरवी ने ट्वीट किया है 'सुपरस्टार्स के ये इंटरव्यू पढ़कर अजीब लगता है कि वे लड़की चाहते हैं जबकि हकीकत ये है कि वह बैंकॉक में एक आईवीएफ क्लिनिक में गई थीं‍ जो बॉय बेबीज (होने वाली संतान लड़का हो) में विशेषज्ञता प्राप्त है। पाखण्ड की हद होती है। वे सब जानते हैं‍ कि लड़का ही होगा। उन्हें अपना उत्तराधिकारी लड़का ही चाहिए। ये टिपीकल उत्तर प्रदेश की मानसिकता है।