ऐ जिंदगी गले लगा ले, हमने भी तेरे हर एक गम को गले से लगाया है... है ना।
ताज़ा प्रविष्ठियां
Fact of life!
Sunday, December 5, 2010
0 पारे से बढ़ती समलैंगिकता
Thursday, December 2, 2010
2 ट्विटर हैंडलर
अमेरिका की एक गृहणी का ट्विटर हैंडलर है@theashes. वह स्वेटर बुनने से संबंधित तथा कुछ निजी ट्विट किया करती थी. परंतु जैसे ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रसिद्ध एशेज़ शृंखला शुरू हुई, इस हैंडलर की लोकप्रियता भी बढने लगी.
लोगों को लगा कि यह एशेज़ शृंखला का आधिकारिक ट्विटर हैंडलर है और लोग संदेश भेजने लगे की स्कोर क्या हुआ है बताओ? इससे परेशान इस गृहणी ने ट्विट करी कि - मुझे क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है और ना ही एशेज़ शृंखला में. कृपया संदेशों का अम्बार लगाने से पहले प्रोफाइल तो देख लो.
लोगों ने उनकी इस ट्विट को रीट्विट करना शुरू किया और धीरे धीरे उनके फोलोअर बढने लगे. अब यह गृहणी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. उन्होनें ओनलाइन टीशर्ट बेचने के लिए साइट भी शुरू कर ली है जो उनके इस ट्विट की प्रिंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इसे कहते हैं भाग्य और मौके का मेल
Tuesday, November 30, 2010
1 क्या आप फ्लैक्सीसेक्सुअल है ?
फ्लैक्सीसेक्सुअलिटी इन दिनों एक ट्रेंड बनता जा रहा है। दुनिया भर में लोग इसे बहुत तेजी से फॉलो कर रहे हैं। फ्लैक्सीसेक्सुअल एक साधारण वुमन होती हैं। वह पुरुष दोस्तों के साथ संबंध बनाना पसंद करती हैं। लेकिन बायसेक्सुअल वुमन से फ्लर्ट करती हैं और मौका मिलने पर रिश्ते भी बनाती है।
मनोवैज्ञानिक डॉक्टर सेसिलिया डी फेलिस का कहना है कि आमतौर पर 40 की उम्र के बाद महिलाएं को सेक्स के बारे में काफी अनुभव हो जाता है। एक ही तरह के रिश्ते में रहते रहते वे बोर हो जाती हैं और मस्ती के लिए वे इस तरह के रिश्ते बनाती हैं।
हॉलीवुड अभिनेत्री बेरीमोर कहती हैं कि वे महिलाओं के साथ संबंध बनाना पसंद करती हैं। क्योंकि उन्हें अपने शरीर के साथ नए प्रयोग करना पसंद है। वहीं लिंडसे लोहान ने तो इसे एक ट्रेंड बना दिया है। मनोवैज्ञानिक का कहना है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा कामुक होती हैं। इसलिए वे दोनों सेक्स के प्रति बहुत जल्द आकर्षित हो जाती हैं।
हाल ही में कोको डि मर के सर्वे में यह बात सामने आई हैं कि 6000 में से 2000 महिलाएं महिलाओं के साथ सेक्स की फैंटेसी करती हैं। भले ही यह अब ट्रेंड बन गया है और इसे एक नाम दिया गया है, लेकिन यह नया नहीं है। यह प्राचीनकाल से यह चला आ रहा है।
Wednesday, November 24, 2010
0 मर्सी किलिंग की ‘गुज़ारिश’?
Wednesday, November 3, 2010
0 मंत्री अथवा गुरू किसे बनायें ?
Wednesday, September 22, 2010
1 EK AJEEB HAQIQAT
Tuesday, September 21, 2010
0 किसान आंदोलनः जमीन जाएगी तो नक्सली बनेंगे
Tuesday, July 20, 2010
Friday, July 9, 2010
1 जीना है तो हर 15 मिनट में खाना होगा.
Tuesday, July 6, 2010
0 बीवी हो तो ऐसी
Sunday, July 4, 2010
0 Trust
Monday, June 28, 2010
0 Result
Wednesday, June 16, 2010
0 Peace
एक ही छत के निचे रहने वाले दस लोगों की आपस मैं बात न करना! शांति का प्रतिक है, या आने वाले खतरे की घंटी ?
Tuesday, June 1, 2010
0 child
बच्चों की कल्पनाओं को दबाए नहीं, उन्हें सही दिशा दें। जहां जरूरत पड़े उन्हें पूरा प्रोत्साहन दें।
Monday, May 31, 2010
0 Feeling
Sunday, May 30, 2010
0 Resolutions
Saturday, May 22, 2010
0 Air crash
Wednesday, May 12, 2010
0 MS Dhoni
Tuesday, May 11, 2010
0 T-20 world cup
T-20 वर्ल्ड कप में इंडिया की हार, ये तो होना ही था, IPL की थकान , रात को मॉडल, एक्ट्रेस और cheer लीडर्स के साथ पार्टी में रोमांस और देर रात तक जागना, और दिन में ब्रांड इंडोर्समेंट (brand endorcement ) के लिय शूटिंग, जब दोनों हाथों से पैसा समेटा जा रहा है तो, तो खेल के लिय ( practice ) अभ्यास का समय ही कहाँ है. ये शरीर है मशीन नहीं, इसको भी आराम की जरूरत है.
पैसा कमाना बुरा नहीं है, परन्तु जिस खेल ने आपको मान सम्मान सोहरत दी है, उसकी लाज तो रखना जरुरी है, राष्ट्रपति के अवार्ड समारोह (function ) में भी जाने का भी समय नहीं है.
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!