ऐ जिंदगी गले लगा ले, हमने भी तेरे हर एक गम को गले से लगाया है... है ना।
ताज़ा प्रविष्ठियां
Fact of life!
एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Showing posts with label Swami Agnivesh. Show all posts
Showing posts with label Swami Agnivesh. Show all posts
Wednesday, December 7, 2011
Friday, November 11, 2011
0 'बिग बॉस' से बाहर हुए अग्निवेश, कहा- टीम अन्ना से मांगूंगा माफी
अन्ना इस चालाक और मक्कार से बच के रहे, ये कांग्रेस की चाल है
बिग बॉस के घर से बाहर आए स्वामी अग्निवेश पूरी तरह बदले बदले नजर आ रहे हैं। घर से बाहर आए अग्निवेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो अन्ना हजारे के पास जाकर उनसे माफी मांगेगे।
अग्निवेश ने कहा कि मैं अन्ना के पास जाउंगा और उनसे हाथ जोड़कर माफी मागूंगा। आंदोलन में शामिल जो अन्य लोग हैं मैं उनसे भी कहूंगा कि यदि मुझसे कोई गलती हुई है तो मुझे माफ कर दिया जाए। अग्निवेश ने कहा था कि अन्ना का आंदोलन अपनी दिशा से भटक गया है और इसमें मूल भूत बदलावों की जरूरत है। अग्निवेश के संबंध में पूछे गए सवालों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा था कि वो अग्निवेश के काम को देखेंगे और यदि उन्हें कोई कमीं नहीं मिली तो अग्निवेश को अपनी टीम में वापस लेने पर विचार करेंगे। हालांकि अन्ना ने स्पष्ट किया था कि वो ऐसा एक या दो सालों में करेंगे।
Thursday, November 10, 2011
0 बिग बॉस के घर की जासूसी
स्वामी अग्निवेश बिग बॉस के घर में पैसे के लिए नहीं गए हैं, उन्हें बिग बॉस के घर की जासूसी करने के लिए भेजा गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!