देश के लोगों का दुर्भाग्य देखिए, महाराष्ट्र के जिस विदर्भ क्षेत्र के किसान दाने-दाने को तरस रहे हैं, उसी प्रदेश का केंद्र में प्रतिनिधित्व करने वाले मराठा क्षत्रप शरद पवार, विजय माल्या के ऊपर इस तरह मेहरबान हैं कि वह विजय माल्या के साथ व्यापार में भी साझीदार हो गए. विजय माल्या की आईपीएल टीम में शरद पवार की 16 फीसदी की हिस्सेदारी भी रही है. शरद के अलावा जो बड़े सियासी कारिंदे विजय माल्या के पहलू में हैं, उनमें राजीव शुक्ला, प्रफुल्ल पटेल और मुरली देवड़ा का नाम सबसे ऊपर आता है.
विजय माल्या को फायदा पहुंचाने के लिए प्रफुल्ल पटेल ने सरकारी इंडियन एयर लाइंस को तबाह करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. इंडियन एयर लाइंस की सभी उड़ानों को घाटे वाले रूट पर डाल दिया गया और उसकी सर्विस इतनी अनियमित कर दी गई कि यात्रियों ने इसकी उड़ानों का इस्तेमाल करना ही छोड़ दिया. प्रफुल्ल पटेल ने रही सही कसर 111 विमानों की एक साथ खरीद करके पूरी कर दी, वह भी क़र्ज़ लेकर. सीएजी की रिपोर्ट में भी प्रफुल्ल पटेल के कार्यकाल में एयर इंडिया में हुई विमानों की खरीद-फरोख्त पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं.
Courtesy Chauthi duniya
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!