Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +
Showing posts with label Wikileaks. Show all posts
Showing posts with label Wikileaks. Show all posts

Tuesday, December 14, 2010

0 Wikileaks

Thursday, December 9, 2010

0 क्या है विकीलीक्स, कौन है असांजे और कैसे हुआ खुलासा

विकीलीक्‍स द्वारा अमेरिकी दूतावासों से जुड़े ढाई लाख गोपनीय संदेश जारी किए गए जाने के बाद अमेरिका सहित पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। इतिहास में खुफिया जानकारियों का इतना बड़ा खुलासा इससे पहले कभी नहीं हुआ था। विकीलीक्‍स ने इससे पहले इराक और अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सेना की ज्‍यादती की पोल खोल कर अमेरिका की नींद उड़ा दी थी।

विकीलीक्स एक वेबसाइट है, जो संवेदनशील दस्तावेज प्रकाशित करती है। यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर लाभ मीडिया संगठन है। इसमें दस्तावेज किस सूत्र से प्राप्त हुए हैं, यह गुप्त रखा जाता है। यह दस्तावेज किसी देश की सरकार, कंपनी के, संस्था के या किसी धार्मिक संगठन के भी हो सकते हैं। 

2006
में जूलियन असांजे नामक शख्‍स ने विकीलीक्स वेबसाइट की स्थापना की। असांजे विकीलीक्स. कॉम के एडिटर इन चीफ और प्रवक्ता हैं। असांजे का मानना है कि उनकी पांच लोगों की टीम ने इतने अहम और गुप्त दस्तावेज जारी किए हैं, जितनी पूरी दुनिया की मीडिया में नहीं किए गए हैं। इस वेबसाइट का संचालन 'द सनशाइन प्रेस' करती है। अपने लांच के एक साल के अंदर ही वेबसाइट ने दावा किया था कि उसकी वेबसाइट पर 12 लाख से भी अधिक ऐसे दस्तावेज हैं, जिसके बारे में दुनिया नहीं जानती। इसे कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

2008
में इंग्लैंड की 'इकोनॉमिस्ट मैगजीन' ने विकीलीक्स को 'न्यू मीडिया अवॉर्ड' दिया था। 2009 में विकीलीक्स और इसके प्रमुख जूलियन असांजे को एमनेस्टी इंटरनेशनल ने यूके मीडिया अवॉर्ड दिया। मई 2010 में 'न्यूयॉर्क डेली न्यूज' ने विकीलीक्स को उन वेबसाइट्स की सूची में सबसे ऊपर रखा, जिनमें समाचार बदल देने की क्षमता है। विकीलीक्स को कोई भी व्यक्ति ऐसी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक ड्रॉप बॉक्स के जरिए दे सकता है, जो सेंसर्ड हो, प्रतिबंधित हो या पहले कभी न प्रकाशित हुई हो। विकीलीक्स की वेबसाइट विकीलीक्सडॉटओआरजी पर खबर देने संबंधित जानकारी जुटाने के लिए ऑन लाइन चैट की भी सुविधा है। 

हैकर असांजे
1971 में जन्मे जूलियन असांजे 1980 के दशक के आखिर में हैकिंग करने वाले ग्रुप 'इंटरनैशनल सबवर्सिव्स' के सदस्य थे। इस ग्रुप को मेंडेक्स के नाम से भी जाना जाता था। इस दौरान 1991 में मेलबर्न में मौजूद असांजे के घर पर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने छापेमारी भी की थी। १९९४ में असांजे ने कंप्यूटर प्रोग्रामर की हैसियत से काम करना शुरू किया। 1999 में असांजे ने लीक्स. ओआरजी नाम से एक डोमेन रजिस्टर्ड कराया था। लेकिन असांजे का कहना है तब उन्होंने इस डोमेन पर कोई काम नहीं किया था।

अमेरिका के लिए 'सिरदर्द'
असांजे अमेरिका के लिए लंबे से समय से 'सिरदर्द' बने हुए हैं। उन्होंने इराक युद्ध से जुड़े लगभग चार लाख दस्तावेज अपनी वेबसाइट पर जारी किए थे जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड एवं नाटो की सेनाओं के गंभीर युद्ध अपराध करने के सबूत मौजूद होने का दावा किया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओवामा तक ने उन्हें इसके खिलाफ चेतावनी दी। इसके बाद गिरफ्तारी के डर से उन्हें छिप-छिप कर जीवन बिताना पडा। एक इंटरव्यू में असांजे ने कहा कि वह झूठे नामों से होटलों में रह रहे हैं, अपने बालों को दूसरे रंगों में रंग रहे हैं और क्रेडिट कार्ड की जगह नकद राशि का उपयोग कर रहे हैं। इसके लिए अक्सर उन्हें अपने दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़ते हैं।

रेप का आरोप
अगस्त, 2010 में असांजे पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा। साथ ही यह आरोप भी लगा कि दो दिनों बाद ही असांजे ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक महिला के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा। असांजे ने अपने बचाव में कहा कि मेरे एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बने थे, लेकिन वह दोनों की मर्जी से हुआ था। असांजे ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाने वाले दरअसल विकीलीक्स के खुलासों से सहमे हुए हैं।

कैसे लीक हुए दस्‍तावेज
ताजा मामला दुनियाभर के देशों में अमेरिकी राजदूतों द्वारा विदेश मंत्रालय को भेजे गए गोपनीय संदेशों से जुड़ा है जिसने अमेरिकी विदेश मंत्रालय की 'रणनीति' की पोल खोल दी। आरोप है कि ये गोपनीय संदेश अमेरिकी सैनिक ब्रेडले मैनिंग ने ही चुराए और विकीलीक्‍स वेबसाइट के संस्‍थापक जूलियन असांजे को सौंप दिए।

इन गोपनीय दस्‍तावेजों को समटने वाले टेक्‍सट फाइल की साइज 1.6 गीगाबाइट है। यह फाइल पहले एक सीडी में थी जिसके कवर पर मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा की तस्‍वीर थी। इससे ऐसा लगता है कि यह लेडी गागा के किसी एल्‍बम की सीडी है। बाद में इसे एक मेमोरी स्टिक में ट्रांसफर किया गया। यह स्टिक इतना छोटा था कि इसे चाबी के छल्‍ले में आसानी से लटका कर चला जा सकता है।

आने वाले दिनों में इस दस्‍तावेजों के सार्वजनिक होने से और बड़े खुलासे सामने आएंगे। दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति अमेरिका की सहयोगी और दुश्‍मन देशों के प्रति क्‍या नीति है, एक-एक कर परतें खुल रही हैं। विकीलीक्‍स की ओर से दुनियाभर के 250 से अधिक देशों में स्थित अमेरिकी दूतावासों की 251287 फाइलें सार्वजनिक की जा रही हैं जो अमेरिकी प्रशासन को भेजी गई थीं। इन फाइलों पर लिखा था कि इन्‍हें गैर-अमेरिकी नागरिकों को किसी भी सूरत में नहीं दिखाना है।

अमेरिकी सेना के मुताबिक ब्रेडले मैनिंग (22) नाम के एक सैनिक पर गोपनीय दस्‍तावेज लीक किए जाने का संदेह है जो पहले बगदाद के पास एक सैन्‍य शिविर पर तैनात था। इस सैनिक ने न सिर्फ अमेरिकी विदेश मंत्रालय की गोपनीय दस्‍तावेज लीक किए बल्कि अफगानिस्‍तान और इराक में अमेरिकी सेना की कार्रवाई की कई तस्‍वीरें भी उतारी हैं जिसमें स्‍थानीय लोगों की मौत हुई थी। 

संदिग्‍ध सैनिक को पिछले सात महीने से कैद कर रखा गया है। सैनिक को ५२ साल की कैद की सज़ा सुनाई गई है। इस सैनिक की एक हैकर से हुई बातचीत भी रिकार्ड की गई है। बातचीत के दौरान उसने कहा कि वह 'लेडी गागा' जैसी कोई सीडी ला रहा है जिसकी सूचनाएं एक छोटी फाइल में समेटी जाएगी। वह पिछले आठ महीने से रोज 14 घंटे गोपनीय सूचनाओं के नेटवर्क पर नजरें गड़ाए हुए है। अमेरिकी सेना के खुफिया विश्‍लेषक रह चुके मैनिंग की नजर में विकिलीक्‍स सूचना के अधिकार से जुड़े कार्यकर्ताओं की आजादी का प्रतीक है।

किए बड़े खुलासे
2006
दिसंबर विकीलीक्स ने पहला डॉक्यूमेंट पोस्ट किया था। इसमें सोमालिया के सरकारी अधिकारी की हत्या के निर्णय पर शेख हसन दाहिर ने हस्ताक्षर किए थे। 
2008
सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान सारा पालिन ने अपने कार्य संबंधी संदेश को भेजने के लिए निजी याहू ई-मेल का प्रयोग किया था। यह पब्लिक रिकॉर्ड लॉ का उल्लंघन था।
2009
जनवरी में यूनाइटेड नेशन्स की 600 आंतरिक रिपोर्ट की सूचनाओं को लीक लिया।
2009
जनवरी में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एन्जिलिया की क्लाइमेट रिसर्च यूनिट के विवादास्पद डॉक्यूमेंट को छापा गया। इसमें मौसम वैज्ञानिकों के बीच ई-मेल में हुई बातें थीं। यूनिवर्सिटी के अनुसार, ई-मेल और दस्तावेज सर्वर को हैक कर हासिल किए गए थे।
19
मार्च 2009 को विभिन्न देशों की उन गैरकानूनी साइट्स की सूची प्रकाशित की जो प्रतिबंधित थीं। इसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी और आतंकवाद से जुड़ी साइट्स के पते थे।
28
जनवरी 2009 को पेरू के राजनेताओं और बिजनेसमैन के बीच 86 टेलीफोन कॉल की रिकॉर्डिग जारी की। इसमें पेट्रोगेट ऑयल स्कैंडल से जुड़ी बातें थीं, जो कि 2008 में हुआ था।
16
जनवरी, 2009 को ईरानी समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट दी कि ईरान की एटोमिक एजेंसी ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख घोल्म रेजा ने 12 वर्षो की सेवा के बाद अज्ञात कारणों से तत्काल इस्तीफा दे दिया। बाद में विकीलीक्स ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि ईरान में गंभीर परमाणु दुर्घटना हुई थी। फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स ने जारी एक रिपोर्ट में कहा कि एनरिच सेंट्रीफ्यूगल ऑपरेशनल्स (संवर्धित परमाणु सामग्री) की संख्या 4700 से रहस्यमयी तरीके से घट कर 3900 हो गई थी। 
25
नवंबर, 2009 को विकीलीक्स ने 5.70 लाख पेजर मैसेज को रिलीज किया। ये संदेश 11 सितंबर को हुई आतंकी हमले के दिन पेंटागन अधिकारियों और न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग के बीच किए गए थे।
2010
अक्टूबर में इराक युद्ध से संबंधित चार लाख दस्तावेज जारी किए। 22 अक्टूबर 2010 को अल जजीरा ने पहली बार इस रिलीज का विश्लेषण किया। 
25
जुलाई, 2010 को अफगान युद्ध में 2004-09 के बीच हुई घटनाओं, नागरिकों की मौतों के बारे में 92 हजार दस्तावेज जारी किए।
15
मार्च, 2010 को अमेरिकी रक्षा विभाग के 32 पेज की खुफिया रिपोर्ट रिलीज की। इसमें 2008 की काउंटरइंटेलीजेंस एनालिसिस रिपोर्ट थी। असांजे ने कहा कि सेना की रिपोर्ट पूरी तरह से सही नहीं है।

Source: dainikbhaskar अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद

Wednesday, December 8, 2010

0 असांज ने कैसा रेप किया?

असांज पर आरोप है कि वे लड़की की सहमति से सेक्स करते हुए तब नहीं रुके जब लड़की को लगा कि कंडोम फट गया है। क्या यह रेप है ?

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद

0 मुझे पकड़ा तो खोल दूंगा अब तक के सबसे घातक राज

वाशिंगटन. विकीलीक्स के संपादक जूलियन असांज ने अमेरिकी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो वह ऐसी जानकारियां उजागर कर देंगे जो अमेरिका लिए बेहद घातक साबित होंगी। असांज ने अमेरिका से कहा कि वह उन्हें निशाना बनाने से बाज आए।

असांज के वकील मार्क स्टीफन ने बीबीसी को एक साक्षात्कार में कहा कि उनके मुवक्किल ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ सामग्री रोक कर रखी है। यदि असांज को कोई नुकसान पहुंचाया गया या उन्हें गिरफ्तार किया गया तो इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

असांज के वकील ने इस संबंध में कोई संकेत नहीं दिया कि उनके पास कौन सी विस्फोटक जानकारी है। उसने केवल इतना कहा कि यह हाइड्रोजन बम की तरह है। समझा जाता है कि असांज ने विस्फोटक गोपनीय सामग्री अपने सहयोगियों को दे रखी है जिन्हें विशेष परिस्थितियों में ही जारी किया जाना है। असांज की जान को खतरे के सवाल पर स्टीफन ने कहा कि अलास्का की पूर्व गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी की प्रमुख नेता सारा पालिन तक खुलेआम कह चुकी हैं कि अमेरिका के विशेष दस्तों को असांजे को खोजना चाहिएऔर सफाया कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य सूत्रों से भी उन्हें जानकारी मिली है कि असांज के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

स्टीफन ने कहा कि उनके मुवक्किल पूरी तरह पत्रकार हैं तथा पत्रकारिता पेशे की जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं। असांज को अमेरिकी सरकार द्वारा निशाना बनाने की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि केवल उनके मुवक्किल को ही नहीं बल्कि पूरे पत्रकारिता पेशे को अपराध की श्रेणी में रखने की साजिश रची जा रही है। 

इस बीच असांज के वकीलों ने आरोप लगाया है कि उनके आवासों के बाहर सुरक्षा एजेंसियों के लोग जासूसी कर रहे हैं। एक अन्य वकील जेनिफर राबिन्सन ने कहा कि यह आपतिजनक है और मुवक्किल व वकील के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। 

'
इस्तीफा दें ओबामा' 
इंटरनेट साइट विकीलीक्स ने जहां एक अमेरिका की ओर से तैयार की गई विश्व के संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सूची जारी कर दी, वहीं ओर जूलियन असांज ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर हल्ला बोलते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र के राजनयिकों की जासूसी करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दें।

गिरफ्तारी वारंट का सामना करने वाले असांज ने सीधे राष्ट्रपति ओबामा पर हल्ला बोल दिया। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के राजनयिकों की जासूसी करने संबंधी सरकारी निर्देश बहुत गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि यदि यह साबित हो जाये कि यह निर्देश ओबामा की सहमति या जानकारी में जारी हुआ था तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Source: Ageny, Bhaskar. अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद

Thursday, December 2, 2010

0 विकीलीक्स - शर्मिंदा करने वाली टिप्पणियां

 विकीलीक्स वेबसाइट ने अमरीकी कूटनीतिक संदेशों को प्रकाशित करके अमरीका के लिए एक गंभीर कूटनीतिक संकट पैदा कर दिया है.

इससे अमरीका के अन्य देशों से संबंधों पर भी असर पड़ सकता है.

एक अमरीकी सांसद ने विकीलीक्स को एक आतंकवादी संगठन क़रार देने की मांग की है.

लेकिन दुनिया के बहुत से नेताओं के बारे में जिस तरह की टिप्पणियां की गई हैं उससे अमरीकी सरकार बग़लें झांकती नज़र आ रही है.

उदाहरण के लिए मॉस्को स्थित अमरीकी राजदूतों ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन को 'एल्फ़ा' कुत्ते की संज्ञा दी गई है जो राष्ट्रपति दिमित्रि मेदवदेव पर पूरा नियंत्रण रखते हैं.

जबकि मेदवदेव को 'बैटमैननुमां' पूतिन का 'रॉबिन' बताया गया है.

जर्मनी की चांसलर एंगेला मरकेल के बारे में कहा गया है कि 'वो ख़तरों से बचती हैं और उनमें रचनात्मकता की भारी कमी है'.

फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी 'पतली खाल वाले सत्तावादी' नेता हैं.

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को 'कमज़ोर और बेअसर' बताया गया है.

जबकि एक कूटनीतिज्ञ ने लीबिया के नेता कर्नल मुअम्मर गद्दाफ़ी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वो हमेशा 'सुडौल और आकर्षक महिलाओं के साथ रहना पसंद करते हैं'.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई को 'बेहद कमज़ोर और विभ्रम से पीड़ित नेता' बताया गया जिसे हर कोने से षड़यंत्र की बू आती है.

यही नहीं दुनिया के नेताओं की टिप्पणियां भी प्रकाशित की गई हैं.

उदाहरण के लिए सउदी अरब के शाह अब्दुल्लाह की ईरान के बारे में टिप्पणी कि 'इस सांप का सिर काटने की ज़रूरत है'.

शाह अब्दुल्लाह ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के बारे में कहा कि पाकिस्तान की प्रगति में वो सबसे बड़ी रुकावट हैं. 'अगर सिर ही सड़ा हुआ हो तो उसका असर पूरे बदन पर पड़ता है'.

यही नहीं अमरीकी राजनयिकों को संयुक्त राष्ट्र के नेताओं की जासूसी करने के भी निर्देश दिए गए.

रूस की ख़ुफ़िया एजेंसी के बारे में कहा गया है कि उसके संघटित अपराधियों से इतने घनिष्ठ संबंध हैं कि उसे 'माफ़िया राज्य' कहना अनुचित न होगा.

विकीलीक्स के दस्तावेज़ों में चीन पर आरोप लगाया गया है कि उसके नेताओं ने इंटरनेट कंपनी गूगल के ख़िलाफ़ कम्प्यूटर हैकिंग का अभियान चलाया.

Courtesy – BBC अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद .