Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +
Showing posts with label Bal Thackeray. Show all posts
Showing posts with label Bal Thackeray. Show all posts

Saturday, September 22, 2012

1 मुलायम सिंह हैं 'टेकूचंद': बाल ठाकरे



बाल ठाकरे का ये लेख मुलायम सिंह यादव पर बिलकुल स्टीक है

शिवसेना के प्रमुख बाल ठाकरे ने अब मुलायम सिंह पर निशाना साधा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय मे बाल ठाकरे ने मुलायम सिंह पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ठाकरे ने मुलायम पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक मुलायम सिंह ने अपने असली दांत दिखा ही दिए। इतना ही नहीं मुलायम को बाल ठाकरे ने एक नये नाम 'टेकूचंद' से भी नवाजा है।

एक तरफ विरोध की नारेबाजी और दूसरी ओर समर्थन का बिगुल फूंकने का ये मुलायम सिंह का नाटक कोई नई चीज नहीं है। इससे पहले भी जब यूपीए सरकार कमजोर होती नजर आई थी, तब इसी टेकूचंद (यानी सहारा देनेवाले) ने अहम भूमिका निभाई है। यूपी में मुलायम कांग्रेस के खिलाफ प्रचार कर सत्ता मे आए।

लेकिन अब वो कांग्रेस के तारणहार की भूमिका मे नजर आ रहे हैं। एक दिन पहले केंद्र सरकार के खिलाफ बंद मे शामिल होना और दूसरे दिन उसी सरकार को समर्थन देना और उपर से कहना की ये समर्थन बाहर से है, अंदर क्या है बाहर क्या है ये जनता अच्छे से जानती है।

Tuesday, December 21, 2010

1 ठाकरे ने राहुल पर बरसाए सवालों के गोले

मुंबई. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर आक्रामक अंदाज में राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने अपने ताजा बयान में राहुल पर 10 सवाल दागे हैं। ठाकरे ने गांधी परिवार पर आतंकवाद के मसले पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। 

उन्होंने राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना 'सिमी' जैसे प्रतिबंधित संगठन से किए जाने पर पूछा है कि यदि गांधी परिवार को आतंकवाद से इतनी ही नफरत है, तो राहुल की इटालियन माताश्री ने अपने पति की हत्या करने वाली नलिनी के प्रति सहानुभूति क्यों दिखाई? नलिनी से जेल में मिलने अपनी बेटी प्रियंका रॉबर्ट वाड्रा को क्यों भेजा? उसकी इतनी पूछ-परख का आखिर कारण क्या है?

क्या हैं सवाल

जम्मू-कश्मीर में अब तक 50 हजार हिंदू मारे गए हैं। लाखों कश्मीरी पंडितों को बेघर होना पड़ा है। इसके पीछे हिंदुओं का कौन-सा संगठन है? 

शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाते ही संविधान की प्रतियां जलाने वाले और राष्ट्रध्वज को पैरों तले रौंदने वाले क्या हिंदू आतंकी थे? 

कश्मीर में सेना के जवानों पर हमला करने वाले और उनके खिलाफ 'हिंदुस्तानी कुत्तों चले जाओ' का नारा देने वाले क्या कांची-कामकोटीपीठ के शंकराचार्य के भक्त थे? 

अयोध्या में विदेशी आक्रामणकारी बाबर द्वारा बनाए गए गैरकानूनी निर्माण को तोड़ते ही मुंबई में तलवार और बंदूक लेकर निकलने वाले क्या हिंदू थे? 

राहुल गांधी बताएं कि मुंबई में सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड टाइगर मेमन, दाऊद इब्राहिम क्या काशी के ब्राrाण हैं? 

संसद पर हमला करने वाला अफजल गुरु और उसके साथी किस हिंदूवादी संगठन के सदस्य हैं? अफजल गुरु को अभी भी क्यों जिंदा रखा गया है? 

क्या राहुल गांधी कसाब और उसके पाक साथियों को 'बजरंग दल' का आतंकी समझते हैं? 

हिंदुओं के खिलाफ हमेशा फतवा जारी करने की राजनीति के पीछे कौन हैं? 

अफजल खान के वध का इतिहास बदलने का आदेश देने वाले और इसके लिए दंगा कराकर निदरेष लोगों का खून बहाने वाले क्या किसी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थे?

लड़ कर लिया है पाकिस्तान, हंस कर लेंगे हिंदुस्तान' इस प्रकार के नारे आज भी दिए जाते हैं। पाकिस्तान का झंडा फहराकर हिंदुस्तान को चुनौती देने वाले क्या हिंदू वंश के आतंकी हैं? राहुल गांधी इसका भी खुलासा करें।
courtesy Bhaskar