Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +

Saturday, September 22, 2012

1 मुलायम सिंह हैं 'टेकूचंद': बाल ठाकरे



बाल ठाकरे का ये लेख मुलायम सिंह यादव पर बिलकुल स्टीक है

शिवसेना के प्रमुख बाल ठाकरे ने अब मुलायम सिंह पर निशाना साधा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय मे बाल ठाकरे ने मुलायम सिंह पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ठाकरे ने मुलायम पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक मुलायम सिंह ने अपने असली दांत दिखा ही दिए। इतना ही नहीं मुलायम को बाल ठाकरे ने एक नये नाम 'टेकूचंद' से भी नवाजा है।

एक तरफ विरोध की नारेबाजी और दूसरी ओर समर्थन का बिगुल फूंकने का ये मुलायम सिंह का नाटक कोई नई चीज नहीं है। इससे पहले भी जब यूपीए सरकार कमजोर होती नजर आई थी, तब इसी टेकूचंद (यानी सहारा देनेवाले) ने अहम भूमिका निभाई है। यूपी में मुलायम कांग्रेस के खिलाफ प्रचार कर सत्ता मे आए।

लेकिन अब वो कांग्रेस के तारणहार की भूमिका मे नजर आ रहे हैं। एक दिन पहले केंद्र सरकार के खिलाफ बंद मे शामिल होना और दूसरे दिन उसी सरकार को समर्थन देना और उपर से कहना की ये समर्थन बाहर से है, अंदर क्या है बाहर क्या है ये जनता अच्छे से जानती है।

1 comment:

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!