रोहित आपको बहुत बहुत मुबारक , वास्तव मैं आपने बहुत ही सराहनीय कम किया है।
ऐ जिंदगी गले लगा ले, हमने भी तेरे हर एक गम को गले से लगाया है... है ना।
ताज़ा प्रविष्ठियां
Fact of life!
एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Showing posts with label ND Tiwari. Show all posts
Showing posts with label ND Tiwari. Show all posts
Sunday, July 29, 2012
Saturday, September 24, 2011
0 एनडी तिवारी व रोहित की जंग
लावारिस के अमजद व अमिताभ सरीखी है एनडी तिवारी व रोहित की जंग
वो जिन्हें सारा जमाना समझे लावारिस यहां, आप जैसे जालिमों के जुल्म की है दास्ता! ये चंद लाइनें अमिताभ बच्चन की जुबान पर आई थीं जब लावारिस फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभाने वाले अमज़द खान से उनकी मुलाकात होती है। इस फिल्म में अमज़द खान अपने बेटे अमिताभ को अपनाते नहीं हैं। जिस वजह से दुनिया में एक लावारिस पैदा होता है। रील लाइफ के इर्द रियल लाइफ में भी एक ऐसा ही हाई प्रोफाइल मामला सामने है। ये मामला जुड़ा है पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी से। जिन पर एक लड़के ने आरोप लगाया है कि वे उनके पिता हैं।
रील लाइफ में तो अमज़द खान ने अपनी गलती मानते हुए अमिताभ बच्चन को अपना बेटा कुबूल किया था। रियल लाइफ सच में बहुत कठिन है। रोहित की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी एनडी तिवारी ने अपना डीएनए टेस्ट कराने से मना कर दिया था। जिस वजह से यह साफ नहीं हो पाया कि एनडी तिवारी ही रोहित के पिता हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि एनडी तिवारी डीएनए टेस्ट नहीं करा रहे हैं जिससे साफ होता है कि रोहित का दावा सही है। एनडी तिवारी ही रोहित के पिता हैं।
31 वर्षीय रोहित शेखर पिछले कई साल से इस बात की लड़ाई लड़ रहा है कि एनडी तिवारी ही उनके पिता हैं। यह कहानी बिल्कुल वैसी ही है जैसे अम़जद खान राखी को छोड़कर चले गए थे। रोहित शेखर का कहना है कि एनडी तिवारी ने उनकी मां को छोड़ दिय था। जिस वजह से वे पिता के सुख से वंचित रह गए थे। इस मामले पर उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया था। जिसके बावजूद भी उन्होंने यह प्रक्रिया नहीं पूरी की है।
अगर आप फिल्म लावारिस की कहानी से पूरी तरह रूबरू हैं तो आप जान जाएंगे कि रोहित शेखर भी उसी तरह अपने पिता को पाने के लिए जंग लड़ रहे हैं जिस तरह अमिताभ बच्चन ने अपने पिता को पाने के लिए लड़ी थी। तब अमजद खान ने भी पहले अमिताभ बच्चन को अपनाने से मना कर दिया था। फिल्म अब वृद्ध नेता एनडी तिवारी भी रोहित का सहारा लेते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। में उनकी जिंदगी के अंतिम दिनों में अमिताभ बच्चन ने ही उन्हें सहारा दिया था।
Courtesy गुरमेल सिंह
Subscribe to:
Posts (Atom)
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!