विकीलीक्स के इस खुलासे से भारत को लेकर क्या अमेरिका का एक और दोहरापन सामने नहीं आ गया है? वह एक ओर तो भारत को एशिया की बड़ी ताकत और विश्व व्यवस्था का अहम भागीदार बताता है, दूसरी ओर भारत को रक्षा मामलों में पाकिस्तान से कमतर आंकता है। उसकी यह नीति 'आतंकवाद से लड़ाई में पाकिस्तान से मदद लेने के लिए भारत को नीचा दिखाने की है या फिर भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मजबूती देने की? अमेरिकी राजदूत के इस पूरे आकलन पर आप क्या सोचते हैं? अपनी राय पाठकों के साथ साझा करें और चर्चा में भाग लें। इसके लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी बात लिख कर सबमिट कर सकते हैं।
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!