Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +

Thursday, December 2, 2010

2 ट्विटर हैंडलर

 एक गृहणी का ट्विटर हैंडलर मात्र अपने नाम की वजह से इतना लोकप्रिय हो गया कि अब यह गृहणी इसका व्यवसायिक इस्तेमाल कर कमाई करने का इरादा बना रही हैं और उसे सफलता भी मिल रही है.

अमेरिका की एक गृहणी का ट्विटर हैंडलर है@theashes. वह स्वेटर बुनने से संबंधित तथा कुछ निजी ट्विट किया करती थी. परंतु जैसे ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रसिद्ध एशेज़ शृंखला शुरू हुई, इस हैंडलर की लोकप्रियता भी बढने लगी.

लोगों को लगा कि यह एशेज़ शृंखला का आधिकारिक ट्विटर हैंडलर है और लोग संदेश भेजने लगे की स्कोर क्या हुआ है बताओ? इससे परेशान इस गृहणी ने ट्विट करी कि - मुझे क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है और ना ही एशेज़ शृंखला में. कृपया संदेशों का अम्बार लगाने से पहले प्रोफाइल तो देख लो.

लोगों ने उनकी इस ट्विट को रीट्विट करना शुरू किया और धीरे धीरे उनके फोलोअर बढने लगे. अब यह गृहणी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. उन्होनें ओनलाइन टीशर्ट बेचने के लिए साइट भी शुरू कर ली है जो उनके इस ट्विट की प्रिंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है.

इसे कहते हैं भाग्य और मौके का मेल


Courtesy : Tarkash अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद 


2 comments:

  1. बेहतरीन प्रस्तुति ,बधाई !

    ReplyDelete
  2. बहुत बढिया। मायाजाल पर माया ही माया। आभार।

    ReplyDelete

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!