Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +

Tuesday, June 15, 2010

0 Future

बहुत दिन पहले किसी फिल्म मैं एक dialogue था, "लाइफ में सब फिक्स्ड होता है।"  बात बिलकुल ठीक है, आदमी जब पैदा होता है तो सबकुछ पहले से ही तय होता है, उसकी जिन्दगी मैं क्या होने वाला है|हम सिर्फ अपना कर्म करते है|
परन्तु कुछ astrologer भविष्य बदलने के नाम पर लूटते है,  जिन्हें अपना और अपने परिवार का तो भविष्य तो पता नहीं | दुनिया का भविष्य बदलने चले है|

0 comments:

Post a Comment

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!