Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +

Wednesday, May 12, 2010

0 dukh

कभी कभी मैं सोचता हूँ, दुख एक आग की तरह होता है जो व्यक्ति को जलाता है, तपाता है। आमतोर पर दुखी व्यक्ति के मन में यही ख्याल होता है कि भगवान भी उसका दुश्मन हो गया| क्योंकि वो भी उसकी मदद नहीं करता|

0 comments:

Post a Comment

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!