मैं कई बार सोचता हूँ, धन कमाना तो आसान है, परन्तु उसका सही निवेश (इन्वेस्टमेंट) मुश्किल। मेरी तरह अधिकतर लोगों के साथ होता यह है, कि वे धन तो खुब कमा लेते हैं लेकिन उसका सही विनियोजन नहीं कर पाते, नतीजतन वे फिर से धन खो देते हैं। जब धन आए तो अपने मन-बुद्धि को जागृत कर लें। अन्यथा सारा पुरुषार्थ निष्फल रह जाएगा। मुझे यह सबक बहुत देर से मिला|
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!