2006 में भारत में 3 और स्विस बैंक खुले. इस साल हसन अली के अकाउंट में पड़े 529 करोड़ रुपये 100 गुना बढ़कर 54,268 करोड़ रुपये तक पहुंच गए. फरवरी 2007 में पता चला कि अली ने पिछले पांच सालों से अपना इनकम टैक्स रिटर्न ही नहीं भरा है. इस तरह अली हसन के अकाउंट में 2001-02 में 529 करोड़, 2002-2003 में 5404 करोड़, 2003-04 में 2444 करोड़, 2005-06 में 10,495 करोड़ और 2006-07 में 54,268 करोड़ रुपये थे, जिसके लिए उसने इनकम टैक्स रिटर्न भरा ही नहीं, लेकिन उसके इन कारनामों की पूरी फाइल इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट में रिकार्ड हो रही थी
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!