हसन अली की शिकायत पर इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के 3 अधिकारियों को निलंबित किया गया. इन अधिकारियों ने हसन अली की इतनी रिकॉर्डिंग कर ली थी कि उस पर कार्रवाई स़िर्फ भारत में ही नहीं, 11 और देशों में भी होती. वित्त मंत्री की तऱफ से ईडी के डायरेक्टर को फोन जाने पर ही इन तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया और फिर इनकी जगह उन अधिकारियों को लाया गया, जिनके नाम हसन अली ने दिए
- विश्वबंधु गुप्ता
(इनकम टैक्स के पूर्व कमिश्नर)
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!