Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +

Thursday, September 30, 2010

1 कांग्रेस के युवराज का नया राजनीतिक पैंतरा

किसी भी सत्ताधारी पार्टी की सफलता की आदर्श स्थिति वही होती है, जबकि वह सरकार के साथ-साथ विपक्ष के लिए बनी जगह पर भी क़ब्ज़ा कर ले. ब्रिटिश शासकों को इस कला में महारत हासिल थी. मुस्लिम लीग की वफादारी का आलम यह था कि तीन दशकों तक चले स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान लीग का एक भी नेता जेल नहीं गया. कांग्रेस इतनी वफादार तो नहीं थी, लेकिन अपनी सीमा का उसे भी एहसास था.

1 comment:

  1. I always inspired by you, your thoughts and attitude, again, appreciate for this nice post.

    - Murk

    ReplyDelete

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!