रूस की यह घटना हालांकि सच्ची है, लेकिन पूरी फिल्मी है। शादी से एक दिन पहले अपनी मंगेतर की मौत से दुखी युवक नदी पर बने पुल से कूदकर जान देने जा रहा था। तभी वहां उसे एक लड़की मिली। वह भी अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने वाली थी। नजरें मिली, बातें हुई और दोनों में प्यार हो गया। 26 वर्षीय आद्रेंज इवानोव नाम के इस युवक की शादी से एक दिन पहले उसकी मंगेतर की कार दुर्घटना में मौत हो गई। हताश इवानोव रात को मध्य रूस के यूएफए पुल से कूद कर जान देना चाहता था।
Text from jagran newspaper
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!