थाईलैंड में पिछले कुछ महीनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहें है. जिनमे कई लोगों की मौंत, सेकड़ों घायल, करोडो की सम्पति का नुकसान हुआ है, इन प्रदर्शनों से लगभग सभी तरह के बिज़नस का नुकसान अरबों में है. और अभी पता नहीं, कब तक यह राजनितिक अस्थिरता रहेगी? और इस शांति प्रिय देश में फिर शांति होगी?
कब हमारे बिज़नस फिर ट्रैक पर होंगे. आम आदमी को कितनी परेशानी होती है, शायद राजनितिक दल अपने स्वार्थो के कारण भूल गयें है.
कब हमारे बिज़नस फिर ट्रैक पर होंगे. आम आदमी को कितनी परेशानी होती है, शायद राजनितिक दल अपने स्वार्थो के कारण भूल गयें है.
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!