शेखावत की धोती
मुख्यमंत्री बनने के बाद शेखावत सरकारी यात्रा पर इजराइल गए। वहां भी परिधान बंद गले का कोट, कुर्ता और धोती ही रखा। शेखावत ने पहले दिन पहनी धोती होटल की लांड्री में धुलने को दे दी। दूसरे दिन वे इजरायली अधिकारियों के साथ बैठक समाप्त कर होटल की लॉबी में आए तो देखा कि एक व्यक्ति उनकी धोती का एक सिरा, दूसरा व्यक्ति दूसरा सिरा पकड़े था तो दो व्यक्ति बीच में से पकड़कर खड़े थे। विस्मय से शेखावत ने इन व्यक्तियों से पूछा कि वे इस तरह धोती को क्यों पकड़कर खड़े हैं? उन लोगों ने जवाब दिया कि सर, वी डोंट नो हाउ टू फोल्ड इट। सो वी आर कैरिंग दिस लाइक इट (महोदय, हमें पता नहीं कि इसे किस तरह फोल्ड किया जाता है, अत: हम इसे इस तरह ले जा रहे हैं) लांड्री वालों का उत्तर सुनकर शेखावत सहित लॉबी में खड़े सभी हंसते हंसते दुहरे हो गए। फिर शेखावत ने आगे बढ़कर उन्हें बताया कि धोती कैसे फोल्ड की जाती है। वे हतप्रभ रह गए कि कोई इतनी बड़ी चीज ऐसे फोल्ड भी हो सकती है।
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!