Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +

Monday, November 14, 2011

1 कलाम बोले- कपड़े उतरवाने की घटना भूल जाएं, अमेरिका ने कहा- फिर होगी जांच

इससे जयादा और क्या शर्म की बात हो सकती है , यह एक बार नहीं कई बार हो चुका है , कलाम जी के बारे मैं बताने की जरुरत नहीं, पर कांग्रेस इतना निचे गीर सकती है, पर यह सरकारी दामाद कहीं भी घूम सकता है,(रोबेर्ट वढेरा) हम हिन्दुस्तानी वास्तव में बेशर्म है., आवाज क्यों नहीं उधाते , हमारे पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल men जिन्हे सारी दुनिया जानती है , जो बार बार अपनी बेजती कांग्रेस की सरकार मैं कर वा रहे हैं .

अगर कांग्रेस मैं दम है तो किसी भी अमेरिकेन एक्स प्रेसिडेंट का हॉल कलाम साहेब की तरह करे.

1 comment:

  1. अन्ना को इस चालाक आदमी को पास में ही पटकने देना चाहिए| यह मक्कार है ! यह न देश का न समाज का न अपने धर्म का तो अन्ना का कैसे सगा बन सकता है !!

    Gyan Darpan
    Matrimonial Site

    ReplyDelete

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!