Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +

Friday, June 10, 2011

0 पीएम साहब, सवा करोड़ में दे दो अपना नब्बे लाख का मकान

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से घोषित अपनी संपत्ति के ब्यौरे में चंडीगढ़ स्थित मकान की कीमत नब्बे लाख दर्शाना किसी के भी गले नहीं उतर रहा है। भास्कर डॉट कॉम के पाठकों ने इस खबर अपनी खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं। यही नहीं पीएम के मकान को खरीदने की आफर भी आईं हैं। 

 
पूणे से अनिल साहू ने लिखा है कि वो पीएम को नब्बे लाख देते हैं साथ ही दो लाख तोहफे में देंगे। अपनी कोठी उनके नाम कर दे।

दिल्ली से चाहत ने पीएम को कोठी के बदले सवा करोड़ देने देने का ऑफर दिया है। चाहत का कहना है की पीएम साहब आपको सीधे सीधे 35 लाख का नफा है।

दिल्ली से महेश ने आफर दिया है कि वो पीएम को बंगले की कीमत के साथ पांच साल का वेतन और पीएम को पांच साल तक बंगले में रहने की इजाजत देने को तैयार है। महेश ने प्रतिक्रिया दी है कि वो अभी डील करने को तैयार है। दिल्ली से ही अंकुर ज्योति ने पीएम की संपत्ति की जांच आयकर विभाग और पुलिस से कराने की मंशा जाहिर की हैं। एक पाठक ने कहा कि ये कीमत 1947 की है। पीएम को 2011 की कीमत बतानी चाहिए। बहुत से पाठकों ने कहा है कि पीएम ने इस मामले में झूठ बोला है। उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।

Source: omparkash thakur

0 comments:

Post a Comment

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!