Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +

Friday, December 24, 2010

0 'कुछ भी हो राहुल भईया ऐसा कभी नहीं कह सकते

कानपुर। पीलीभीत से विधायक और भाजपा नेता वरुण गांधी और उनके चचेरे भाई राहुल गांधी के बीच भले ही आपसी मतभेद हो लेकिन हैं तो आखिर दोनों भाई ही न। इस बात को वरुण गांधी ने अपने एक बयान से साबित भी कर दिया है। कानपुर में एक समारोह के दौरान उन्होंने अपने भाषण में कह दिया है कि विकिलीक्स में राहुल गांधी के खिलाफ जो भी खुलासे हुए हैं उनका वह खंडन करते हैं। वरुण ने तो यहां तक कह दिया है कि जो भी हो जाए वह कभी मानने को तैयार नहीं होंगे कि उनके राहुल भईया ऐसी कोई बात कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते विकिलीक्स ने खुलासा किया था कि राहुल हिंदूवादी संगठनों को इस्लामिक आतंकवादियों से ज्यादा खतरनाक मानते हैं। इसके बाद से राहुल पर सभी संगठनों और पार्टियों की उंगली उठा देख छोटे भाई वरुण गांधी से रहा नहीं गया और उन्होंने कह ही दिया कि भईया और उनकी मां पर लगे सारे आरोप गलत हैं वह ऐसा कभी नहीं कह सकते हैं। 

साथ ही वरुण गांधी ने अपने भाषण में यह भी कह कि उत्तर प्रदेश का विकास तभी हो पाएगा जब राज्य का मुख्यमंत्री बदला जाएगा।उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश को एक ऐसे मुखिया की जरूरत है जो पैसों के लिए नही राज्य के विकास के लिए काम करे।

0 comments:

Post a Comment

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!