योग गुरु बाबा रामदेव ने क्वींस बैटन का विरोध किया है। उन्होंने यहां गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन की महारानी की मशाल के पीछे पूरा देश दौड़ रहा है। जिन अंग्रेजों ने हमारे लाखों लोगों को बर्बरतापूर्वक मार डाला था, उसकी गुलामी को याद करना बेवकूफी है। इंग्लैंड की गुलामी सहन करने वाले 70 देशों के समूह को राष्ट्रमंडल कहा जाता है। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों पर हो रहे बेतहाशा खर्चे पर भी चिंता जताई
Source: भास्कर नेटवर्क
लेख अच्छा लिखा है ........
ReplyDeleteये हिंदुस्तान है प्यारे .....
पढ़िए और मुस्कुराइए :-
आप ही बताये कैसे पार की जाये नदी ?
आजादी के परवानो का धुल में ही मिला दिया बलिदान
ReplyDeleteभारत सम्राट झुक ले रहे आंग्ल महारानी से बेटन दान