बहुत दुःख हुआ विरेंदर सहवाग और उसका परिवार अंग्रेज बनते बनते रह गया, बेचारे ने बीमारी के बहाने टी-२० वर्ल्ड कप भी कैंसल किया, सोचा आने वाले नय मेहमान की वजह से पूरा परिवार अंग्रेज बन जायेंगा , परन्तु BCCI और उसका नय venture IPL ने इंग्लैंड जाने की इजाजत ही नहीं दी, बच्चा इंडिया ही में पैदा हो गया, BCCI एंड IPL खुद अरबो कमाती है, एक बेचारे क्रिक्केटर को विदेश जाने की भी अनुमति नहीं दी. जो इतना गरीब है, खाने के भी लाले पड़े है. राष्ट्रपति द्वारा दिय मेडल की तो कोई कीमत ही नहीं है.
वाह रे indians तुझे सलाम. खाते हों यहाँ, और गीत दुसरो के गाते हो.
स्पेशल
इंग्लैंड के कानून मैं अगर माँ और बाप विदेशी हैं और बच्चा इंग्लैंड मैं पैदा होता है तो पूरी फॅमिली को CITIZIENSHIP मिलती है.
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!