Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +

Wednesday, May 12, 2010

0 Caste-based census-1

आजकल देश मैं जनगणना का काम जोरों पर है |  राजनितिक दल इसको जाति के आधार पर कराना  चाहते हैं. परन्तु मैं तो हर पढ़े लिखे और समझदार  भारतीय से यही अनुरोध करूंगा,  कम से कम वो तो इसमें अपना योगदान दें,  और  जातिगत जनगणना का बहिष्कार करे,  जाति के कालम (column ) को खाली छोड़े|   जातिप्रथा इस देश पर एक कलंक है, जिसको हम सदियों से देख और भोग रहे है|  उसका परिणाम हमें अच्छे से मालूम है,   जो हमारे  समाज और देश दोनों  को बाटेगा|

हमारे राज नेता तो यह काम करके अपने परिवार के लिए  वर्तमान समस्या भविष्य के लिए सुरक्षित  कर रहें है, ताकि  उनकी तरह उनके बच्चे भी सियासत की रोटी सेक सकें,   उनको देश की कोई चिंता नहीं है,  ये लोग कितने बेशर्म है, इनको शर्म भी नहीं आती. 

0 comments:

Post a Comment

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!