पिछले कई दिनों से मेरे मन पर बहुत बड़ा बोझ है, मै कई बार अपने बेटे से promise कर चुका हु, की मै जल्द ही इंडिया मैं हूँगा, परन्तु अपनी वयस्ताओ के कारण अपना वादा पूरा नहीं कर सका. जब मैं इतना दुःख महसूस करता हूँ, तो उसको कितना दुख होगा, मैं उसकी feelings समझ सकता हूँ, उम्मीद है जल्द ही अपना वादा पूरा करूंगा.
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!