मित्र ही होते है जो आपको किसी भी मुश्किल से आसानी से निकाल सकते हैं। मित्र ही सुखी और खुशियों भरा अमूल्य जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। आपत्ति के समय जो मित्र सहयोग करते हैं वे ही सच्चे मित्र होते हैं। रामायण में राम ने कहा है हमें मित्रों के छोटे से दुख को पहाड़ के समान समझना चाहिए और हमारे स्वयं के दुख को धूल के समान। मै बहुत ही खुश्नशीब हु, जो मुझे ऎसा दोस्त मिला, जिसने हर मुशिबत मे मेरा साथ दिया.
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!