Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +

Tuesday, August 10, 2010

0 यह कैसा भारत

iमशहूर ऐक्टर सलमान खान देश के मौजूदा हालात से खासे नाराज हैं। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग बेवसाइट ट्विटर पर अपनी यह नाराजगी जाहिर की है। 

सलमान ने ट्विटर पर सवाल किया है कि भारत क्या है? एक ऐसा देश जहां पुलिस और ऐम्बुलेंस से पहले पिज्जा घर पर पहुंच जाता है। यहां कार लोन सिर्फ 5 फीसदी पर मिलता है, लेकिन पढ़ने के लिए आपको 12 फीसदी ब्याज चुकाना पड़ता है। 

सलमान ने ट्वीट किया है कि इस देश में चावल 40 रुपये किलो मिलता है, जबकि सिमकार्ड मुफ्त में। यहां लोग देवी दुर्गा की पूजा करते हैं, लेकिन अपनी बेटियों की हत्या भी करते हैं। उन्होंने कहा कि ओलिंपिक खेलों में निशानेबाज स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो सरकार उन्हें 3 करोड़ रुपये देती है। दूसरी ओर एक और निशानेबाज (सुरक्षाबल) आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद होते हैं, तो उन्हें सरकार 1 लाख रुपये देती है। वास्तव में भारत 'अतुल्य'' है। 


0 comments:

Post a Comment

अपनी बहुमूल्य टिपण्णी देना न भूले- धन्यवाद!!