Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +
Showing posts with label Ayodhya. Show all posts
Showing posts with label Ayodhya. Show all posts

Friday, October 22, 2010

0 शांति रास नहीं आ रही है राजनीतिक दलों को

इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में फैसला दिये हुये अभी चन्द दिन ही गुजरे हैं और तरह-तरह की बाजी जैसे कबूतरबाजी, घोटालेबाजी में महारत हासिल किये कुछ राजतीतिक दलों ने पुनः इस मामले को लेकर अपने-अपने पासे फेंकने शुरू कर दिये हैं। कोई अपने को मुस्लिमों का मसीहा साबित करने के वास्ते न्यायालय के निर्णय पर उंगली उठा रहा है तो कोई उनकी पूरी हिफाजत की सौगात दे रहा है और किसी के द्वारा वहां अब भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी करने की बात कही जा रही है। सर्वविदित है कि बहुत सारे नेता तो बाबरी मस्जिद-राममंदिर प्रकरण को रंग-रोगन देकर ही चमके थे। इनमें से कई नेता आज की तारीख में हाशिए पर हैं, वे राजनीति की मुख्यधारा में आने के लिए छटपटा रहे हैं, किन्तु गिरगिट की भांति रंग बदलने वाले इन राजनीतिक आकाओं की बातों पर जनता कोई खास तवज्जो नहीं दे रही है, अलबत्ता लोग यह जरुर कह रहें है कि अब और रोटियां नही सिकने देगी जनता।
ज्यादातर लोग चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान फैसले को परिपक्व एवं न्यायसंगत फैसला ही बता रहे हैं, लोगों का मानना है कि न्यायालय के फैसले में भावनाओं का भी ध्यान रखा गया है तथा पात्रता के अनुरूप स्थानों का आवंटन भी किया गया है, जिसके कारण ज्यादातर लोगों ने इस फैसले को आत्मसात ही किया है। हालांकि कुछ लोग इस प्रकरण को देश के सर्वोच्च न्यायालय तक ले जाने की बात भी कर रहें हैं। इसका सीधा-सा अर्थ है कि उन्हें फैसला मान्य नहीं है। कम्युनिस्टों ने भी फैसले को एकपक्षीय बताया है।
वैसे तो कांग्रेस, राजद जैसी पार्टियां भी दबी जुबान से ही फैसले को स्वीकार रही हैं। कुल मिलाकर देश की जनता ने फैसले का स्वागत किया है और बड़े ही सूझ-बूझ के साथ आपसी सौहार्द भी बनाये रखा है, बावजूद इसके इस मामले की चौसर पर बड़े राजनीतिक दल अपने-अपने पासे फेंक रहे हैं और बहुसंख्यक जनता इस फैसले में न्यायाधीशों की सूझबूझ बता रही है। चूंकि कहीं भी कोई घटना नहीं  हो पायी, जिसकी आम लोगों को आशंका थी। खासकर युवा वर्ग अब इस प्रकरण पर विराम चाहता है। आज देश की आधे से ज्यादा आबादी युवाओं की है, जिनमें से बड़ी संख्या ऐसे युवाओं की है, जो उन्माद के उस दौर के बाद पैदा हुए हैं, जिसने देश की सांस्कृतिक और धार्मिक ताने-बाने को खासा नुकसान पहुंचाया था। इन युवाओं के अपने सपने हैं, उन्हें अब धर्म या मजहब के नाम पर बरगलाया नहीं जा सकता। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि जो लोग अब इस मामले को तूल दे रहे हैं वे किसी राजनीतिक दल के इशारे एवं लालच के कारण ऐसा कर रहे हैं।
खैर! मेरा तो यही सबसे अनुरोध है कि बिना विचार किए ऐसा कोई कदम न उठाये जो अमन चैन को खराब करे, पूर्व के अनुभव तो यही इशारा करते हैं कि ऐसे स्वार्थी तत्व आपको आग में धकेलकर वोटों की रोटियां सेंक जाएंगे। यही व्यवहार धर्म के ठेकेदारों भी का होगा। भले ही आज चीख-चीखकर कह रहे हैं कि हम फैसले का स्वागत करते हैं। एक सच्‍चाई यह भी जेहन में रहना चाहिए कि पिछले साठ साल में मेरे-आप जैसे न जाने कितने मारे गये, कितने बच्चे अनाथ हो गये, कितनी अबलाओं की मांग सूनी हो गयी। हम आप क्या कर पाए?
इस फैसले ने कम से कम राम-रहीम को एक मानकर साथ बैठने का रास्ता तो खोला। ये दीवारें हमारे साथ तो दफन नहीं होने की, सच तो यह है कि इनके नीचे कौन दफन है, हमें भी नहीं मालूम। किसके लिए हम राम-रहीम को लड़ा रहे हैं, कौन-सी संस्कृति हम बच्चों को विरासत में दे जाना चाहते हैं, या यूं कहें कि हम तय कर चुके हैं कि आरक्षण मामले की तरह इस मामले के माध्यम से हम भी देश को एक नहीं रहने देंगे? राम-रहीम के नाम पर राजनीति की रोटियां सेंकने वालों कम से कम फैसला आने के बाद तो लाशों पर राजनीति करने का मंसूबा बदलो। अरे कम से कम इन देशवासियों की भावनाओं का कुछ तो सम्मान करो, जिन्होंने पूरी तरह से सब्र का परिचय देते हुये, आपसी एकता व अखण्डता की मिसाल पेश करते हुये, मौन रहकर इस फैसले को आत्मसात किया है।
लेखक रिजवान चंचल रेड फाइल के संपादक

Friday, October 1, 2010

0 अयोध्या फैसला

अयोध्या के फैसले का  हम  सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। इसे किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। अब हमारा मुख्य काम देश में शांति बनाय रखना और देश की तरक्की  है. कितना अच्छा फैसला है,  अब वहां मंदिर और मस्जिद दोनों का एक साथ निर्माण हो सकता है. इससे अच्छी भाई चारे की और क्या मिशाल हो सकती है. मेरा मानना है की आम जनता को तो ये फैसला मंजूर है, परन्तु  शायद दोनों धर्मो के ठेकेदारों को नहीं ! 

Friday, September 24, 2010

0 अयोध्या अध्याय: कैसे टला अंतिम क्षणों में फैसला?

साठ साल पुराने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला २४ सितंबर को आना था। 24 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया। क्यों और कैसे?
याचिका गलत बेंच के सामने- बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने समझौते के लिए अधिक समय मांगने वाली रमेश चंद्र त्रिपाठी की याचिका को जस्टिस कबीर और जस्टिस पटनायक की बेंच को भेजा। बेंच ने कहा - यह क्रिमिनल मामलों की बेंच है, सिविल की नहीं। इसलिए दूसरी बेंच सुनवाई करेगी।
रजिस्ट्रार ने सुधारी गलती- गुरुवार को रजिस्ट्रार ने इसे जस्टिस रवींद्रन और जस्टिस गोखले की बेंच में भेजा। रवींद्रन इसे खारिज करना चाहते थे। पर गोखले समय देने के पक्ष में थे। न्यायिक परंपराओं का पालन करते हुए रवींद्रन ने नोटिस जारी किए। हाईकोर्ट के फैसले को टाल दिया।
कौन हैं त्रिपाठी और क्या है राजनीति? -  बार-बार फैसला टलवाने की कोशिश में डटे त्रिपाठी कौन हैं वे और क्यों चाहते हैं कि न हो फैसला?
ये हैं त्रिपाठी - अयोध्या के पास अंबेडकर नगर जिले के मूल निवासी त्रिपाठी सेना में ऑडीटर के पद से रिटायर हुए। फिलहाल लखनऊ में रह रहे हैं।
मुकदमे में भूमिका - 1969 में ही खुद को भगवान राम के भक्त बताकर पक्षकार बने। गवाही में परस्पर विरोधी बातों का जिक्र। कहा - पिंडारी ग्लेशियर में फंसने से हुई याददाश्त कमजोर।
किसी पार्टी से संबंध? - कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र के फुफेरे भाई हैं त्रिपाठी। श्रीपति मिश्र के बेटे राकेश उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैंे। वैसे त्रिपाठी खुद किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं
क्यों टालना चाहते हैं?कांग्रेस से नजदीकी की वजह से राजनीतिक पहल की संभावना। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह से 12 सितंबर को लखनऊ में हुई मुलाकात के बाद से अटकलों को मिला बल।
Source: नेशनल न्यूज रूम