Fact of life!

एवरीथिंग इज प्री-रिटन’ इन लाईफ़ (जिन्दगी मे सब कुछ पह्ले से ही तय होता है)।
Everything is Pre-written in Life..
Change Text Size
+ + + + +
Showing posts with label personal. Show all posts
Showing posts with label personal. Show all posts

Wednesday, May 5, 2010

0 Quality

दुनिया मैं दो तरह के लोग होते है, एक जो दिमाक से सोचते है, दुसरे जो दिल से,  मैं दिल से सोचने वालों मैं हूँ,  ऐसे लोग जयादातर नुक्सान ही उठाते है,  क्योंकि दिमाक से सोचने वाले  चालाक लोग इसका फाएदा उठाते है. 

Tuesday, May 4, 2010

0 Decision

कभी कभी आप कुछ फैंसले नहीं ले पाते, अपनी मज़बूरी के कारण या फिर हालात के वश, ऐसे फैंसलो को आप वक्त पर छोड़ दो.   

Sunday, May 2, 2010

0 Oldman

मैं कभी भी ऐसा बूढ़ा नहीं बनना चाहता,  जो सबको अपने बलिदानों की कथा सुनाता रहे,  ओर दिन भर खिच-खिच करता रहे

0 Thanks

ईशवर ने मुझे बहुत कुछ दिया ओर वापिस लिया,  मैँ उसका बहुत शुकरगुजार हुँ,  जो उसने मुझे इतना अच्छा परिवार दिया
 

Monday, April 26, 2010

0 Mistakes

कभी कभी मैं सोचता हुँ,  आदमी इतिहास से नहीं बल्कि सिर्फ अपनी गलतियों से सीखता है.

Thursday, April 22, 2010

0 Lazy

कभी कभी मुझे लगता है की मैं आलसी और frustrated  हो गया हूँ. , कयोंकि मैं अपने काम कभी भी कल पर नहीं छोड़ता था, परन्तु अब ऐसा नहीं है.

Wednesday, April 21, 2010

0 life

जब आप सफल होते हैं, तो आपके आस-पास भीड़ जमा होती है। लेकिन जिंदगी में मुश्किल समय आपके अंदर मानवता का विकास करता है। आपका साथ देने वाले उन्ग्लियो पर गिने जा सकते है. तब आप हिसाब करते है, आपने क्या पाया ओर क्या  खोया!.

Monday, April 19, 2010

0 Acting

मैंने कहीं पढ़ा था, झूठ बोलने वाले ज्यादा अच्छी एक्टिंग कर सकते है,  मैं इस बात से शत प्रशीशत सहमत हूँ ,  क्योंकि मैंने ऐसे ही एक व्यक्ति के साथ दस  साल काम किया है,  वो इतनी अच्छी एक्टिंग और पुरे कांफिडेंस के साथ झूठ  बोलता था,  जितना हम सच भी नहीं बोल सकते .  

Saturday, April 17, 2010

2 चेहरे

चेहरों की सफ़ाई पर मत जाइए, चेहरे दगाबाज भी होते है

Friday, April 16, 2010

0 A friend in need is a friend indeed

मित्र ही होते है जो आपको किसी भी मुश्किल से आसानी से निकाल सकते हैं। मित्र ही सुखी और खुशियों भरा अमूल्य जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। आपत्ति के समय जो मित्र सहयोग करते हैं वे ही सच्चे मित्र होते हैं। रामायण में राम ने कहा है हमें मित्रों के छोटे से दुख को पहाड़ के समान समझना चाहिए और हमारे स्वयं के दुख को धूल के समान। मै बहुत ही खुश्नशीब हु, जो मुझे ऎसा दोस्त मिला, जिसने हर मुशिबत मे मेरा साथ दिया.

0 Success

Success Has Many Fathers; Failure Has None!

Saturday, April 10, 2010

0 Promise

पिछले कई दिनों से मेरे मन पर बहुत बड़ा बोझ  है, मै कई बार अपने बेटे से promise कर चुका हु, की मै जल्द ही इंडिया मैं हूँगा, परन्तु अपनी वयस्ताओ के कारण  अपना वादा पूरा नहीं कर सका. जब मैं इतना दुःख महसूस करता हूँ, तो उसको कितना  दुख होगा, मैं उसकी feelings समझ सकता हूँ,  उम्मीद है जल्द ही अपना वादा पूरा करूंगा.

Friday, April 9, 2010

0 Colleague

आज का दिन बहुत अच्छा था, मैं अपने २२ साल पुराने सहकर्मी (colleague ) S K SINGHAL जी तथा उनके समस्त  परिवार  से मिला, मिल कर बहुत ख़ुशी हुई,  सोचता हूँ  दुनिया कितनी छोटी है.

0 वक्त की हर शह गुलाम

कभी  मैं मिटटी को छूता था तो वो सोना बनती थी,  अब सोना मिटटी, सब वक्त की बात है. वक्त बहुत बड़ा खिलाड़ी है.

0 Paap



पता नहीं , पिछले जन्म में मैंने ऐसे क्या पाप किए थे, जो इस जन्म  मैं मेरे रिश्तेदार मुझे धोखा दे रहे हैं.


0 Casenova


मेरा एक दोस्त जो पहले बहुत बड़ा कैसेनोवा (casenova ) था,  अब वह ऋषि हो गया, जान कर बहुत ख़ुशी हुई.

Wednesday, April 7, 2010

1 फ़ैल होना लाइफ में जरुरी है.

फ़ैल होना लाइफ में जरुरी है,  बुरा वक्त सबक सिखने के लिए सबसे अच्छा होता है, तब  इंसान बहुत कुछ सीख सकता है. अच्छे  बुरे की पहचान होती है.